12 सितंबर 2015

तेज बुखार में हम क्या करें? (Ayurvedic treatment for high fever in hindi)

तेज बुखार में हम क्या करें?

Ayurvedic treatment for high fever in hindi

High Fever


अगर आपको तेज बुखार है तो आप ज्यादा से ज्यादा आराम करने की कोशिश करें और अपने सर को कम से कम एक बाल्टी ठन्डे पानी से धोये यानि की पानी को धीरे धीरे से सर पर डाले| उसके बाद एक टेबलेट Paracetamol दे दें अगर व्यस्क हो तो और अगर ५ से १० वर्ष का हो तो  अधि टेबलेट दे दें और खाने पिने का ध्यान रखे हलकी चीजों का परयोग करें| पीने में तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करें | अगर आपको बुखार आने के वख्त ज्यादा ठण्ड या सर में ज्यादा तेज दर्द या साँस लेलें में ज्यादा तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर को बुलाये और अपना ख्याल रखें |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें